
Varanasi : बीमारी से तंग आकर श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान, 2 जून को होनी थी बेटे की शादी




वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव की दलित बस्ती में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना घटी। वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे 50 वर्षीय मजदूर सोतीलाल ने बीमारी और मानसिक तनाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, सोतीलाल लंबे समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। बनारस से लेकर दिल्ली तक इलाज कराया गया, हजारों रुपये दवाओं में खर्च किए गए, लेकिन बीमारी में कोई खास सुधार नहीं हुआ। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को परिवार पर बोझ समझना शुरू कर दिया था और वे मानसिक अवसाद में चले गए थे।


कमरे में खुद को किया बंद, लगाई फांसी
रविवार की शाम सोतीलाल ने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। भीतर से दरवाजा बंद करके उन्होंने बेटी के दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब तक परिवार या पड़ोसियों को कुछ समझ में आता, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
शादी की खुशियों में मातम
सोतीलाल के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। उनके छोटे बेटे राजेश की शादी 2 जून को तय थी। घर में माहौल खुशियों से भरा था, लेकिन पिता की आत्महत्या ने सबको गहरे सदमे में डाल दिया।


घटना की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और मृतक की मेडिकल फाइलें भी देखीं।

मृतक सोतीलाल दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुशीला देवी, दो बेटे और एक बेटी हैं। उनके अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चे सदमे में हैं और शादी की तैयारियों के बीच छाई इस गमगीन चुप्पी ने पूरे गांव को हिला दिया है।

