Varanasi : काशी विद्यापीठ के छात्रों का आंदोलन रंग लाया, कैंपस के आसपास से हटा अतिक्रमण
छात्रों ने की थी आंदोलन कर अतिक्रमण हटवाने की मांग




वाराणसी,भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) कैम्पस और कुलपति आवास के आसपास नगर निगम (Municipal council) वाराणसी ने प्रवर्तन दल (enforcement team) और स्थानीय पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया. पिछले दिनों छात्रों के होली मिलन समारोह में बाहरी लोगो ने घुसकर छात्राओं से अभद्रता किया था. छात्रों ने विरोध किया तो बाहरी लोगों ने पथराव किया था. मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बुलाना पड़ा और बाद में एफआईआर तक पंजीकृत हुई. इस घटना से नाराज छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया था और अधिकारियों ने कुलपति से बात की थी.

बुधवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश पर आज बड़े अभियान के तहत 10 से अधिक गुमटी को हटाया गया है. ज्यादातर लोगों ने अपने अतिक्रमण को खुद हटा दिया गया है. हमने अतिक्रमण हटाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है कि अब वह अतिक्रमण न होने दें.

4 बार पहले कट चुका है चालान
कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने खुद कैंपस के आसपास 4 बार अभियान चला चुके है. उसके बाबजूद या मानने को तैयार न थे. जिसके बाद जो लावारिश गुमटियां थी उसे जब्त किया गया है, बाकि लोगों ने खुद अपना अतिक्रमण हटवा लिया. उन्हें हिदायत दी गई है कि कैम्पस के आसपास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. यदि आगे वह फिर अतिक्रमण करेंगे तो वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.


