Movie prime
Ad
Ad

Varanasi: खराब परफॉर्मेंस पर नपे कपसेठी थाना प्रभारी, पद से हटाए गए


क्राइम मीटिंग के बाद सीपी ने हटाया, नए प्रभारी निरीक्षक तैनात

Ad

 
vns
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खराब परफॉर्मेंस वाले थानेदारों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। चेतावनी के बाद भी नहीं सुधारने वाले थानेदारों को साइड लाइन किया जा रहा है। रविवार को “मासिक अपराध समीक्षा” बैठक में थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा के बाद सबसे खराब परफॉर्मेंस वाले कपसेठी थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर दी है।

Ad
Ad
Ad

Sunny Valley

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कपसेठी अरविन्द कुमार सरोज का कोई पिछले महीने का परफॉर्मेंस ठीक नहीं था । साथ ही आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में थाना कपसेठी की रैंक 1547वीं (प्रदेश में सबसे अंतिम) रही । इन्हीं कारणों से निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज को थाना प्रभारी पद से हटा दिया गया और सधुवन राम को प्रभारी निरीक्षक कपसेठी नियुक्त किया गया है। सधुवन राम अब तक शिकायत प्रकोष्ठ में रहे है। उसके पहले वह जल पुलिस प्रभारी और उसके पहले शिवपुर थाने की कमान संभाल चुके है।

Ad
Ad

..


पुलिस कमिश्नर ने पूर्व में ही यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रत्येक थाना प्रभारी का मूल्यांकन अपराध नियंत्रण, अपराधियों के विरुद्ध की गई ठोस कार्यवाही, यातायात जाम व अतिक्रमण से निजात दिलाने हेतु किये गए प्रयास, तथा मादक पदार्थों (अफीम, चरस, हेरोइन आदि) की बरामदगी जैसे मापदंडों के आधार पर किया जाएगा। केवल वही थाना प्रभारी अपने पद पर बने रहेंगे जो इन क्षेत्रों में प्रभावी कार्य करेंगे। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रभारी निरीक्षक कपसेठी अरविन्द कुमार सरोज ने कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया था।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB