
Varanasi: 4 ACP सहित 8 इंस्पेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदला, SHO शिवपुर लाइन हाजिर
एसीपी प्रज्ञा पाठक गई अवकाश पर, शुभम कुमार सिंह की जिम्मेदारी बढ़ी


वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक के बाद शिवपुर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, एसीपी कोतवाली रहीं प्रज्ञा पाठक के अवकाश पर जाने के बाद कई एसीपी के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हुआ है।



एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव
दालमंडी से चर्चा में आए अतुल अंजान त्रिपाठी को एसीपी कोतवाली बनाया गया है। अब तक उनके पास एसीपी दशाश्वमेध का चार्ज था। एसीपी शुभम कुमार सिंह को एसीपी दशाश्वमेध और मुख्यालय बनाया गया है। एसीपी विजय प्रताप सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा/आंकिक/अपराध/एएचटीयू /प्रोटोकॉल / महिला अपराध/जनसुनवाई / जल व पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण का चार्ज दिया गया है। टीसीपी विदुष सक्सेना को एसीपी अपराध के साथ ही सारनाथ सर्किल का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

सात थाने को मिला नया प्रभारी
प्रभारी निरीक्षक चौक विमल कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर, आदमपुर रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर को प्रभारी निरीक्षक शिवपुर, प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध रहे विजय कुमार शुक्ला को चेतगंज थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

चेतगंज प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा को चौक थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। लक्सा थाने के प्रभारी निरीक्षक दयाराम को प्रभारी निरीक्षक राजातालाब बनाया गया है। थानाध्यक्ष राजातालाब राजू कुमार को थानाध्यक्ष लक्सा बनाया गया है। जिले में नए आए दरोगा उपेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष दशाश्वमेध बनाया गया है।

