Movie prime
Ad

Varanasi: 10 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, 3 चौकी प्रभारी थाने से अटैच


वरुणा जोन में दरोगाओं का हुआ तबादला

Ad

 
Transfer
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन में डीसीपी प्रमोद कुमार ने सात पुलिस चौकी पर नए प्रभारी तैनात करने के साथ ही 10 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। तीन चौकी प्रभारियों रहे दरोगाओं से चार्ज लेकर थाने अटैच कर दिया गया है।


डीसीपी के मुताबिक, थाना मंडुवाडीह में तैनात राहुल सिंह को चौकी प्रभारी लहरतारा (मंडुवाडीह), चौकी प्रभारी लहरतारा (मंडुवाडीह) अमरजीत कुमार को थाना सारनाथ, चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) विशाल सिंह को चौकी प्रभारी अखरी (रोहनिया), चौकी प्रभारी अखरी विकास कुमार को चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) बनाया है।


 वरुणा जोन के दरोगा विपिन कुमार पांडेय को चौकी प्रभारी गोसाईपुर (चोलापुर), चौकी प्रभारी गोसाईपुर चंद्रभूषण को थाना शिवपुर, देवेंद्र कुमार दुबे को थाना लालपुर पांडेयपुर से चौकी प्रभारी माड़ौली (मंडुवाडीह), चौकी प्रभारी मड़ौली राहुल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (मंडुवाडीह), चौकी प्रभारी कस्बा रही मीनू सिंह को चौकी प्रभारी आशापुर (सारनाथ) और अनिल कुमार सिंह को चौकी प्रभारी आशापुर से थाना चोलापुर से अटैच कर दिया गया है।

Ad
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB