Movie prime
Ad

Varanasi : सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आभूषण कारीगर ने दी जान, छत में पड़ा मिला शव

Ad

 
...
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सोराकुआं क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आभूषण कारीगर शुभम सामंत ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Ad
Ad

डेढ़ किलो सोने के बदले चुका चुका था तीन किलो सोना

शुभम की मां रेखा सामंत ने बताया कि उनके बेटे ने अपने गहना बनाने के काम के लिए ब्रह्मा घाट निवासी संतोष सेठ से डेढ़ किलो सोना ब्याज पर लिया था। लेकिन ब्याज के नाम पर वह तीन किलो से अधिक सोना और नकद राशि चुका चुका था। इसके बावजूद संतोष और उसके परिजन बार-बार आकर धमकाते और प्रताड़ित करते थे।

Ad
Ad

शादी को एक साल, पत्नी छह माह की गर्भवती

शुभम की शादी जून 2024 में पश्चिम बंगाल की सृष्टि से हुई थी। इस समय उसकी पत्नी छह माह की गर्भवती है और अपने मायके में रह रही थी। जैसे ही उसे पति की मौत की खबर मिली, उसकी हालत गंभीर हो गई।

बंगाल से आकर बसाया था जीवन

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के निवासी शुभम करीब चार साल पहले अपने भाई नरेंद्र के साथ वाराणसी आया था। यहां सोराकुआं में किराए के मकान में गहनों की कारीगरी शुरू की थी। कुछ समय बाद उसकी मां रेखा भी उसके साथ रहने आ गई थीं।

Ad

मौत से पहले मारपीट, गाली-गलौज और लूट का आरोप

मां रेखा के मुताबिक बुधवार रात को संतोष सेठ अपने बेटे, पत्नी, मामा और अन्य लोगों के साथ घर आया। सभी लोग ऊपर बने कारखाने में चले गए और शुभम से सूद की रकम को लेकर बहस करने लगे। मां का आरोप है कि उन्होंने शुभम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, और अलमारी से गहने, पैसे व एक डायरी लेकर चले गए। इसके बाद शुभम नीचे नहीं आया।

ऊपर गई तो बेटे की लाश मिली

रेखा ने बताया कि जब वह ऊपर पहुंचीं तो देखा कि बेटे के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मोबाइल में बनाए थे आरोपियों के वीडियो

मृतक ने घटना से पहले आरोपियों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया था, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। भाई नरेंद्र ने भी बताया कि शुभम लंबे समय से ब्याजखोरों से परेशान था।

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने संतोष सेठ, उसकी पत्नी मीरा, बेटी खुशी और बेटे अमन को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से गहने और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB