

वाराणसी: इमामबाड़े की जमीन की हुई पैमाइश, कुएं का किया निरीक्षण
नगर निगम ने जमीन पर अवैध कब्जे का किया दावा, सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी जाएगी

Aug 25, 2025, 12:23 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे स्थित इमामबाड़ा की जमीन का निरीक्षण रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह की अगुवाई में किया गया। इस दौरान तहसील के लेखपाल और प्रशासनिक टीम मौजूद रही।



निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने इमामबाड़े के अंदर प्रवेश कर उसकी लंबाई और चौड़ाई की पैमाइश कराई। टीम ने इमामबाड़े के अंदर स्थित कुएं को भी देखा। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जमीन की पैमाइश पूरी कर ली गई है और अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।




दरअसल, नगर निगम का कहना है कि दुर्गाकुंड क्षेत्र की आराजी संख्या 2342 की करीब 240 वर्गमीटर जमीन निगम की है। इसी पर इमामबाड़ा बना हुआ है। निगम का आरोप है कि जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। ऐसे में इस पर कार्रवाई के लिए बैरिकेडिंग का प्रयास किया गया, लेकिन विवाद खड़ा हो गया।


स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की थी। रविवार को उसी जांच के तहत पैमाइश की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह ने इस बारे में बताया कि यह एक सामान्य निरीक्षण था और रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।


