Movie prime
Ad

वाराणसी : बिना पंजीकरण के चल रहे थे अस्पताल, चार पर तालाबंदी

मीडिया रिपोर्ट के बाद जागे स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में 12 अस्पताल, नर्सिंग होम, जांच केंद्र के खिलाफ की कार्रवाई

Ad

 
cmo
WhatsApp Group Join Now

Ad

जिले के 1500 अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक में से 830 का ही है पंजीकरण 

स्वास्थ्य महकमे पर सवाल-बिना पंजीकरण के कैसे चल रहे थे अस्पताल

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिना पंजीकरण के अस्पताल और नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं। जिले के सीएमओ की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किये जा रहे लम्बे-चौड़े दावों के बावजूद मरीजों की जिंदगी से खेलने का खेल चल रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और वह भी तब जब मीडिया में इससे सम्बंधित खबरें चलानी शुरू की। खबरों के बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को आठ अस्पतालों और नर्सिंग होम को बंद कराने की कार्रवाई की। गुरूवार को दूसरे दिन आराजी लाइन विकास खंड के चार अस्पतालों को बंद कराया और हिदायत दी गई।

Ad
Ad
Ad

cmo

चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति रोज उपलब्धियों की दावेदारी करनेवाले सीएमओ कार्यालय की जमीनी हकीकत यह है कि जिले के शहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों के गली, मोहल्लों में 1500 अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक हैं। जबकि सीएमओ कार्यालय में 830 का ही पंजीकरण है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग खुद कठघरे में है। सवाल यह है कि बिना पंजीकरण के इतनी बड़ी संख्या में अस्पताल कैसे चल रहे हैं। अधिकतर अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिकों में मानक का भी ख्याल नहीं रखा जाता। कहीं दो कमरों में क्लीनिक चल रहे हैं और कहीं घर को ही अस्पताल बना दिया गया है। शिकायत तो यह भी है कि कई अस्पताल और नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित लोगों से डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ का काम लिया जा रहा है। नतीजा लापरवाही से मरीजों की मौत आदि के बाद हंगामे की खबरें आयेदिन आती रहती है। पुलिस अक्सर इनके पक्ष में ही काम करती नजर आती है।  

Ad

अब गुरूवार को हुई स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के मुताबिक आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों को बंद कराने का सीएमओ कार्यालय से निर्देश मिला था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइंस के अधीक्षक नवीन सिंह ने स्थानीय पुलिस बल के साथ कचनार राजातालाब स्टेशन रोड स्थित मीरा नर्सिंग होम एंड जच्चा बच्चा केंद्र, प्रकाश पैथोलॉजी सेंटर, राजातालाब तहसील के पास शक्ति डायग्नोसिस, करनाडाड़ी स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल की जांच में पता चला कि इनके पास कोई लाईसेंस नही है। इस पर इनमें तालाबंदी कराई गई। निर्देशित किया कि अगर बिना पंजीकरण के अस्पताल पुनः चलाते पकड़े गए तो सख्त से सख्त कार्यवाही होगी। उक्त चिकित्सालयों में भर्ती मरीजो को अन्यत्र जाने हेतु कहा गया। अधीक्षक डॉक्टर नवीन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जिन प्रतिष्ठानों का ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर समस्त मानको को पूर्ण न किए जाने पर कार्यवाही की गई। जांच और कार्रवाई में अधीक्षक डॉ.नवीन सिंह के अलावा डॉ. राजीव कुमार, बृजमोहन शर्मा बीपीएम, देवेंद्र तिवारी और राजातालाब थाने की पुलिस शामिल रही। 

Ad

दो दिन में इन अस्पतालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

डोलडम मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल अवलेशपुर
वान्या हॉस्पिटल चितईपुर
पूजा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल अखरी
सर्वोदय हॉस्पिटल अखरी बाईपास
आर्यन फ्रैक्चर क्लीनिक, बाबतपुर
हेरिटेज एजुकेशनल एंड इंवायरमेंटल वेलफेयर, बाबतपुर एयरपोर्ट
पूनम हॉस्पिटल, बसनी
न्यू शांति हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, सिसवां बाबतपुर
कचनार राजातालाब स्टेशन रोड स्थित मीरा नर्सिंग होम एंड जच्चा बच्चा केंद्र
प्रकाश पैथोलॉजी सेंटर
राजातालाब तहसील के पास शक्ति डायग्नोसिस
करनाडाड़ी स्थित मैक्स केयर हॉस्पिटल 

 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB