
Varanasi : शिवपुर थाना के होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र हुए रिटायर, पुलिकर्मियों ने दी धूमाधाम से विदाई


वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने वर्ष 1989 में होमगार्ड की नौकरी जॉइन की थी और शुरुआत से लेकर रिटायरमेंट तक पूरे कार्यकाल में शिवपुर थाना में ही तैनात रहे।



विदाई समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और होमगार्ड साथियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके ईमानदारी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वीरेंद्र मिश्र ने अपने पूरे कार्यकाल में ड्यूटी को जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाया।

वीरेंद्र मिश्र मूल रूप से पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम छताव के निवासी हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। समारोह में थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक गौरव सिंह, शिवनारायण, हेड कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल संजेव शर्मा, हेड कांस्टेबल मो. वसीम खां, मुंशी राजकुमार, कांस्टेबल किशन सोनकर, दिवाकर, नरेंद्र प्रताप मिश्र, अनिल कुमार तिवारी सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

विदाई के मौके पर सभी ने वीरेंद्र मिश्र के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की।

