
वाराणसी: सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर कार्रवाई, स्वास्थ्य निरीक्षक का वेतन रोका, सुपरवाइजर निलंबित
जगतगंज और पिशाचमोचन क्षेत्र में गंदगी मिलने पर कार्रवाई, दो स्वास्थ्य निरीक्षकों का वेतन रोका, स्पष्टीकरण मांगा गया


एक सेनेटरी सुपरवाइजर निलंबित, दूसरे को प्रतिकूल प्रविष्टि
नगर आयुक्त ने पर्वों को देखते हुए सख्त सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए नगर आयुक्त **अक्षत वर्मा** ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण में गंदगी और कूड़ा मिलने पर कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
जगतगंज और पिशाचमोचन क्षेत्र में मिली गंदगी



कल अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने जगतगंज और पिशाचमोचन क्षेत्र का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कई स्थानों पर गंदगी फैली मिली, डस्टबिन टूटे पड़े थे और कूड़ा सड़कों पर बिखरा पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने कार्रवाई की।
जगतगंज के स्वास्थ्य निरीक्षक ओमनारायन राठौर को स्पष्टीकरण जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया है और उन्हें अपर नगर आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। सेनेटरी सुपरवाइजर रंजीत कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। सेनेटरी सुपरवाइजर राजबहादुर को कार्य में लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

दुर्गाकुंड क्षेत्र का भी निरीक्षण
कल नगर आयुक्त द्वारा दुर्गाकुंड क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया था। इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी और कूड़ा सड़कों पर फैला मिला। इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य निरीक्षक अश्वनी वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया और उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया।

पर्वों को देखते हुए दिए सख्त निर्देश
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

