Movie prime

वाराणसी: आम जनता के लिए 26 फरवरी तक गंगा आरती पर रोक, डीसीपी बोले- समितियों को करना होगा निर्देश का पालन

Ad

Ad
 
वाराणसी: आम जनता के लिए 26 फरवरी तक गंगा आरती पर रोक, डीसीपी बोले- समितियों को करना होगा निर्देश का पालन
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी। प्रशासन ने आगामी 26 फरवरी तक आम जनता के लिए गंगा आरती पर रोक लगाने का फैसला किया है। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
उन्होंने कहा कि असि घाट पर प्रतीकात्मक आरती के नाम में भीड़ इकट्ठा करने की शिकायत मिली है। निर्देश का पालन नहीं समितियों को करना होगा, भीड़ किसी भी दशा में इकट्ठा नहीं होनी चाहिए।

Ad

गंगा आरती पर क्यों लगी रोक?

डीसीपी के अनुसार, सुरक्षा कारणों और भीड़ प्रबंधन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समिति या व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1892143446191931527?t=nJr9cM8TyDNBGxRqP1JhJg&s=19

आदेश का कड़ाई से पालन अनिवार्य

डीसीपी ने स्पष्ट किया कि यह रोक केवल आम जनता के लिए है, आयोजन समितियों और स्थानीय प्रशासन को नियमों का पालन करना होगा। 26 फरवरी के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Ad
Ad

Ad