वाराणसी गैंगरेप मामले में IPS चंद्रकांत मीणा किए गए DGP ऑफिस से अटैच, PM की नाराजगी के बाद एक्शन
एयरपोर्ट पर पीएम ने पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और डीएम से पूछा था - गैंगरेप मामले में क्या हुआ?

Apr 15, 2025, 02:11 IST

WhatsApp Group
Join Now


कई जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर गिर सकती है गाज
29 मार्च से हुई थी घटना की शुरुआत
7 अप्रैल को दर्ज हुआ था गैंगरेप का केस
सवाल वही - कैसे चल रहे है अवैध कारोबार
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध का पीएम के संज्ञान लेकर अफसरों से रिपोर्ट तलब करने के बाद पहली कार्रवाई कर दी गई है. पिछले कई वर्षों से वाराणसी में तैनात रहे वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अफसर चंद्रकांत मीणा को डीजीपी ऑफिस से अटैच कर वेटिंग में डाल दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक शलभ माथुर ने जारी किया है. बता दें, चंद्रकांत मीणा वाराणसी में डीसीपी वरुणा के पद पर तैनात थे.
पहली कार्रवाई के बाद अब जिले में कई बड़े एक्शन की उम्मीद है. पुलिस विभाग के बड़े अफसर मान रहे है कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के बुधवार को छुट्टी से वापस लौटने पर कार्रवाई हो सकती है. 7 अप्रैल को गैंगरेप मामले में केस रजिस्टर्ड होने के बाद भले ही मुख्य अभियुक्त के साथ 13 लोग अरेस्ट हो चुके है, लेकिन अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

PM ने अफसरों से दिखाई थी नाराजगी
बीते 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 50 वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. प्रोटोकॉल के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और डीएम एस. राजलिंगम अगुवानी करने पहुंचे थे. उसके पहले गैंगरेप के घटना की गूंज सीएम ऑफिस लखनऊ से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक पहुंच गई थी. पीएम एयरपोर्ट पर ही पुलिस कमिश्नर से छात्रा से गैंगरेप मामले में सवाल-जबाब कर लिया. उन्होंने पूरी घटना की रिपोर्ट पूछी. इस दौरान वह अफसरों से नाराज भी दिखे. पीएम ने दोषियों की पहचान कर कठोरतम दंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मजबूत और ठोस उपाय अपनाने पर जोर दिया था.

यह था पूरा मामला
खजुरी निवासी 18 वर्षीया गैंगरेप पीड़िता ग्रेजुएशन की छात्रा की मां की तहरीर पर 7 अप्रैल को केस रजिस्टर्ड किया गया. छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात उसके दोस्त राज विश्वकर्मा से हो गई. उसने छात्रा को घूमने के बहाने होटल लेकर चला गया. उसने रात में उसका रेप किया और वीडियो बना लिया.

30 मार्च को छात्रा जब घर जाने लगी तो राज के दोस्त समीर, आयुष सिंह सहित कुछ और लड़के होटल पहुंच गए. जहां सभी ने छात्रा को रोक लिया. जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सभी ने रेप किया.
31 मार्च को राज के दोस्तों ने अपने अन्य दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर को भी बुला लिया. इन सभी ने नशीला पदार्थ सुंघाकर छात्रा को गाड़ी में बैठाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए. वहां बेहोशी की हालत में छात्रा से रेप किया.
3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को कार वाले के साथ बैठा दिया. कार में 5-6 लड़के पहले से मौजूद थे. आरोप है कि लड़कों ने चलती कार में छात्रा के साथ रेप किया. फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए.


