Movie prime

वाराणसी का चर्चित गैंगरेप मामालाः 14 दुष्कर्म आरोपितों का लिया गया ब्लड सैंपल

मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए का किया जाएगा मिलान, एसआईटी कर रही जांच

Ad

 
gangrep sit
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

विवेचक को जेल जाकर आरोपितों से बयान लेने की मिली अनुमति

पीड़िता के मां ने 23 लोगों पर लगाये थे छह दिनों तक गैंगरेप के आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र की 19 वर्षीया युवती से गैंगरेप के चर्चित मामले में जेल भेजे गये 14 आरोपितों का बुधवार को ब्लड सैम्पल लिया गया। आरोपितों के इस सैम्पल से पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट का मिलान और डीएनए टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जेल में बंद आरोपितों का बयान दर्ज के लिए विवेचक को कोर्ट से अनुमति मिल गई है। गुरूवार से बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू हो गई। 

Ad

आपको बता दें कि इस समय इस गैंगरेप की घटना चर्चा में हैं। इस मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष केpradarshan अलावा सियासत भी गरमा गई है। युवती 29 मार्च को घर से निकली और इसके बाद से गायब थी। चार अप्रैल को कथित तौर पर वह एक मॉल के पीछे बदहवासी की हालत में मिली। जबकि पुलिस ने उसे उसके घर से कुछ दूर स्थित उसी की सहेली के घर से उसे बरामद किया था। 

Ad

छह दिनों तक अलग-अलग ठिकानों पर दुष्कर्म का है आरोप

इस घटना में युवती की मां ने 14 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि 29 मार्च से 3 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग ठिकानों पर बेटी से दुष्कर्म किया गया। उधर, आरोपितों के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर से गंभीर शिकायतें की। उन्होंने दस साक्ष्य देकर जांच की मांग की थी। यह भी आरोप लगाया कि अज्ञात के नाम पर दर्ज मुकदमे का भय दिखाकर और लोगों को फंसाने का भय दिखाकर उनसे धन की मांग की जा रही है। कथित दुष्कर्म की घटना के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उसकी मौजूदगी से सम्बंधित साक्ष्य भी दिये। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने एसआईटी का गठन किया और जांच जारी है। 

Ad

pradarshan

खंगाले जा रहे सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन

एसआईटी ने युवती के मोबाइल फोन के लोकेशन, सीडीआर, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, इंस्टाग्राम चैट, डिजिटल फुट प्रिंट तैयार किया है। युवती के करीबियों और सहेली का बयान दर्ज किया है। अब इस प्रकरण समेत शहर में स्पा सेंटर और हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार को लेकर विपक्ष ने सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है। इन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास दो बार कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर चुकी है। 
 

Ad

Ad