Varanasi Gang Rape Case : घटना के बाद पुलिस एक्शन में! 10 स्पा सेंटर और कैफे पर देर रात छापेमारी
पूरे कमिश्नरेट में चल रहा धड़ल्ले से हुक्काबार और स्पा सेंटर




वाराणसी। युवती से गैंगरेप के सनसनीखेज मामले के बाद सिगरा और चेतगंज क्षेत्रों में मंगलवार देर रात पुलिस ने स्पा सेंटरों और कैफे पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कई स्पा संचालक शटर गिराकर फरार हो गए, जबकि कुछ युवक-युवतियां मौके से भागने की कोशिश करते दिखे।

एसीपी गौरव कुमार ने चेतगंज, सिगरा और आसपास के 10 से अधिक स्थानों पर तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और कुछ में आपत्तिजनक गतिविधियां कैमरे में कैद मिलीं।
पुलिस टीम ने स्पा सेंटरों में की सघन तलाशी
रात करीब 10 बजे चेतगंज कार्यालय में हुई बैठक के बाद एसीपी गौरव कुमार ने संबंधित थानों के प्रभारी और चौकी इंचार्जों से जानकारी ली। जिन अधिकारियों के पास अधूरी सूचना थी, उनकी कड़ी क्लास ली गई।

रात 12 बजे पुलिस टीम ने चेतगंज क्षेत्र के ‘लाइव कैफे’ और एक स्पा सेंटर से छापेमारी की शुरुआत की। पुलिस की मौजूदगी देखकर कई स्थानों पर हड़कंप मच गया। कुछ संचालक भाग खड़े हुए और कई स्पा सेंटरों के शटर तुरंत बंद कर दिए गए।
CCTV फुटेज में आपत्तिजनक हालत में मिले कपल्स

ग्लोबल स्पा एंड सॉल्यूशन पर छापे के दौरान पुलिस ने स्पा के हर कमरे की तलाशी ली और रिकॉर्डिंग चेक की। इसके बाद सिगरा इलाके में ड्रिंक्स एंड बोर्ड, DGP, चाय-चुस्की, Vibe जैसे कैफे व बार पर भी दबिश दी गई। कुछ स्थानों से आपत्तिजनक फुटेज बरामद किए गए हैं।
सिगरा के कई कैफे में युवाओं की भारी भीड़ मिली। पूछताछ के बाद संचालकों को चेतावनी देकर नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया।
40 से अधिक स्पा सेंटर व कैफे पुलिस रडार पर
पुलिस के मुताबिक वाराणसी में लगभग 40 ऐसे स्पा सेंटर, बार और हुक्का कैफे हैं, जहां अनैतिक गतिविधियों की आशंका है। कैंट, सारनाथ, चेतगंज, सिगरा, भेलूपुर और लंका क्षेत्र में सबसे अधिक सेंटर संचालित हैं।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कई जगहों पर आपत्तिजनक गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस की रडार पर सबसे अधिक लंका क्षेत्र है, जहां अवैध गतिविधियों की संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है।
युवती से गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता, शहर के एक हुक्का बार का मालिक और कथित रूप से सेक्स रैकेट का संचालनकर्ता था। फिलहाल उसका सेंटर बंद है, लेकिन पुलिस जल्द ही वहां भी कार्रवाई करने वाली है।

