

Varanasi: जंगल में चल रहा जुआ का खेल, एसओजी-2 ने छापेमारी में 6 को पकड़ा
पुख्ता जानकारी पर पुलिस टीम ने की छापेमारी, भाग्यश्री लक्ष्मी वेबसाइट पर खेलाया जा रहा था लॉटरी


वाराणसी, भदैनी मिरर। एसओजी द्वितीय की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। एसओजी टीम ने रविवार को ऑनलाइन लॉटरी के फड पर छापेमारी कर संचालक/ मैनेजर सहित पैसे लगाने वाले कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई डीसीपी अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के अनुसार शिवपुर के कांशीराम आवास के पीछे जंगल में काफी दिनों से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से जुआ खेले जाने की सूचना एसओजी द्वितीय को मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम ने पुख्ता जानकारी इकट्ठा की और दोपहर में धावा बोल दिया। जब पुलिस के जवान पहुंचे तो भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी चल रही थी।
डीसीपी ने बताया कि SOG-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी की। मौके से संचालक/मैनेजर सहित प्रतिबंधित लॉटरी में पैसा लगाने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से ₹5,731 नकद और 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
संचालक के मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी एप चालू अवस्था में पाया गया। सबके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।




