वाराणसी : संदिग्ध हालात में फर्नीचर कारीगर की मौत, कमरे में फांसी पर लटकती मिली लाश
परिजनों ने जमीन विवाद में गांव के ही पिता और पुत्रों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के सिर के निचले हिस्से में थे चोट के निशान
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव के 22 वर्षीय प्रकाश कुमार गोंड की सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को सुबह घर के पास लगे आरओ प्लांट के कमरे में लगे पंखे की कुंडी से फंदे के सहारे उसकी लटकती लाश देखी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के सिर के निचले हिस्से में चोट के भी निशान थे। इसे देखते हुए परिवारवालों ने प्रकाश की खुदकुशी पर संदेह जताया। उन्होंने गांव के वीरेंद्र यादव और उनके बेटों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



उधर, चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक प्रकाश चार भाई है। सोमवार को आपसी बंटवारे को लेकर उसके भाइयों से विवाद हुआ था। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी। पता चला कि मृतक के भाइयों में आपस में हाथापाई हुई थी। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना था कि विपक्षियों से पहले से ही जमीन का विवाद चल रहा है। इसे लेकर मारपीट भी हुई थी।

इसका मुकदमा एससी/एसटी अधिनियम के तहत न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपित परिवारवालों को अक्सर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में मृतक के पिता रमेश गोंड ने गांव के वीरेंद्र यादव, अजय व विजय, बुल्लू उर्फ वीरेंद्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। प्रकाश गोंड फर्नीचर बनाने का काम करता था। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई रोशन और छोटा भाई दिलीप मजदूरी करते हैं और मनोज पढ़ाई कर रहा है।


