वाराणसी: पार्किंग विवाद में युवक पर हमला, सिर पर कई वार - चार अज्ञात हमलावर फरार, कार जब्त
तरना बाजार में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, जातिसूचक गालियां देते हुए हमलावरों ने युवक पर किया हमला — शिवपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली कार कब्जे में ली
Updated: Oct 29, 2025, 21:51 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार में बुधवार रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। घटना में चमाव कोईरान निवासी सूरज कुमार (पुत्र दिनेश हरिजन) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट डिजायर कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है, जबकि चारों हमलावर फरार हैं।
घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है। सूरज अपनी मारुति अर्टिगा कार** सड़क किनारे पार्क कर घरेलू सामान लेने जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आई एक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार युवक उनसे गाड़ी हटाने को कहने लगे।
मौखिक कहासुनी के बीच विवाद बढ़ गया और चारों हमलावर गाड़ी से उतरकर सूरज पर टूट पड़े।



पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उनके सिर पर चार जगहों पर वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना के बाद चारों आरोपी अपनी स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सूरज ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कार जब्त की
सूचना मिलते ही शिवपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना में शामिल बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और सूरज की तहरीर पर चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई है।


