

वाराणसी में बारिश से जलजमाव और जाम, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कसा तंज
शुक्रवार रात भारी बारिश के बाद सड़कें बनी तालाब, सामनेघाट-बीएचयू और नारिया रोड पर घंटों जाम


वाराणसी, भदैनी मिरर। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने वाराणसी की सड़कों को जलमग्न कर दिया। बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया और शहरभर में जाम की स्थिति बन गई। सप्ताह का अंतिम दिन होने के इलाज करवाने आने वाले ममरीज़ों के वाहनों के कारण सामनेघाट-बीएचयू रोड और बीएचयू से नारिया रोड पर जाम ज्यादा गंभीर रहा।



पुलिसकर्मियों ने छुड़ाया जाम
बारिश और जलभराव के बीच चौकी प्रभारी नगवां शिवाकर मिश्र अपने पुलिस टीम के साथ जाम छुड़ाने में जुटे रहे। पानी में फंसी गाड़ियों और जाम को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए।
अजय राय ने सरकार को घेरा
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा– "वाराणसी की सड़कों पर बारिश के बाद लोग गद्दों पर तैरने को मजबूर हैं। यह करोड़ों की लागत से बने जल निकासी प्रोजेक्ट का हाल है। सरकार और जनप्रतिनिधि सिर्फ फोटो-ऑप तक सीमित हैं, जनता बेहाल है।"


जनता बेहाल, सवालों के घेरे में प्रोजेक्ट
वाराणसी में करोड़ों की लागत से जल निकासी परियोजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन हर बारिश में शहर की सड़कों पर जलभराव और जाम की स्थिति प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करती है।
बता दें, प्रभारी मंत्री से लेकर मेयर तक ने जिले भर के नालियों को साफ़ करवाने का निदेश दिया था, बारिश की तैयारियां पहले से करने का दवा किया था, लेकिन पहले बारिश में ही सभी दावों की हवा निकल गई।



