
Varanasi: आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु झुलसे
सभी श्रद्धालुओं का उपचार जारी, खतरे से बाहर

Aug 9, 2025, 23:40 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक थाना क्षेत्र के आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में उस समय अफरातफरी मच गई जब मंदिर में आग लग गई। उस वक्त मंदिर में आरती हो रही थी, जिससे श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर चौक पुलिस, एंबुलेंस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे।



सभी घायलों को पास में मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया। जहां से कुछ गंभीर रुप से झुलसे श्रद्धालुओं को निजी अस्पताल और बीएचयू रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बैकुंठ नाथ मिश्रा (21), प्रिंस पांडेय (17), सानिध्य मिश्रा (28), देव नारायण पांडेय (13), शिवाना मिश्रा (28), सत्यम पांडेय और कृष्णा झुलसे है। सूचना मिलते ही मौके से सपा नेता किशन दीक्षित पहुंचे और हालचाल जाना। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने घटना को दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की महादेव से कामना की है।


घटना पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मंदिर में आरती के दौरान आग लगने की सूचना मिली थी। घटना में सात लोगों के झुलसे होने की खबर पर मौके पर स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल भेजा है। सभी घायलों का समुचित इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर है।



