
Varanasi : भ्रष्टाचार से तंग युवक ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, ग्राम प्रधान पर लगाया सरकारी योजनाओं में हेराफेरी का आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश




वाराणसी, भदैनी मिरर। सेवापुरी ब्लॉक के बड़ौदा गांव से विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। गांव निवासी संतलाल ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में हेराफेरी और पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि योजनाओं का लाभ चहेते लोगों को दिया जा रहा है, जबकि पात्र लोग वंचित रह जा रहे हैं।


संतलाल ने वर्ष 2023 से ही इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी। उन्होंने पंचायत से लेकर ब्लॉक और जिला स्तर तक कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराने के बावजूद संतलाल को निराशा हाथ लगी। आखिरकार उन्होंने न्याय की उम्मीद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।


हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट समय पर न्यायालय में प्रस्तुत की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और संतलाल को बुलाकर बैठक की और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने मामले की जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

संतलाल ने कहा,"मैं कई बार शिकायत कर चुका हूं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब हाईकोर्ट से उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा और गांव में पारदर्शिता आएगी।"
यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार और सिस्टम की निष्क्रियता को उजागर करता है। अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कोई ठोस कार्रवाई होती है या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।

