वाराणसी : कर्मचारियों ने ही चोरी के बाद साड़ी की दुकान में लगा दी थी आग
चोरी के नोट गिनते समय बनाया वीडियो, दी फ्लाइंग किस और चढ़ गया पुलिस के हत्थे
मुगलसराय के राधे यादव और चोलापुर जितेंद्र उसी साड़ी की दुकान पर करते थे काम
ताला तोड़कर दुकान से 50 हजार रूपये चुराये, फिर लगा दी आग, ताकि किसी को चोरी का पता न चले
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक थाना क्षेत्र में पिछले 23 दिसंबर की रात साड़ी की एक दुकान में आग लगी नही थी बल्कि लगाई गई थी। दो भाईयों ने दुकान में घुसकर चोरी की। चोरी का पता न चले इसलिए चोरां ने दुकान में आग लगा दी थी, जिससे लाखों का सामान नष्ट हो गया। भेद तो तब खुला जब चोर ने चुराये गये रूपयों को गिनते और खुशी के मारे फ्लाइंग किस देते अपना वीडिया बनाया। इस वीडियो के पुलिस के पास पहुंचते ही भेद खुल गया। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरे की तलाश कर रही है।



गौरतलब है कि ब्रह्मनाल, कुंज गली स्थित पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की दुकान में भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब यह माना जा रहा था कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। बाद में पता चला कि दो भाइयों ने साड़ी की दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये चुराए थे। इसके बाद साड़ी की दुकान में आग लगा दी। इसके बाद चोरी के रुपये को गिनते समय वीडियो भी बनाई। युवक वीडियो में नोट गिनने के बाद फ्लाइंग किस भी दे रहा है। उसका वीडियो किसी ने देख लिया और उसे शक हो गया। इसके बाद वह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर शुक्रवार की रात को चंदौली जिले के मुगलसराय निवासी राधे यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अपने फुफेरे भाई जितेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों उसी दुकान के कर्मचारी थे। पुलिस ने राधे के पास से 34 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किया है। उसका फुफेरा भाई जितेंद्र यादव चोलापुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने घटना का खुलासा किया।

