Movie prime
Ad

वाराणसी: समूह लोन देनेवाली कम्पनी का कर्मचारी गबन में गिरफ्तार, शिवपुर का रहनेवाला है अभिषेक

कम्पनी के शाखा प्रबंधक ने सिंधोरा थाने में दर्ज कराई थी दो कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट

Ad

 
Fir a
WhatsApp Group Join Now

Ad
महिला ग्राहकों से वसूली रकम हजम करने का आरोप, दूसरे आरोपित की पुलिस कर रही तलाश

वाराणसी, भदैनी मिरर। वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में सिंधोरा पुलिस ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कर्मचारी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा सिंधोरा के कर्मचारी द्वारा वित्तीय अनियमितता करने के संबंध में थाने में दर्ज मुकदमे का आरोपित अभिषेक गोंड घर पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक गोंड शिवपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का निवासी है। 

Ad
Ad
Ad

पुलिस ने बताया कि सिंधोरा थाने पर स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड, सिन्धोरा शाखा के प्रबंधक ने लिखित सूचना दी थी कि कंपनी ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय के लिए समूहों के माध्यम से ऋण प्रदान करती है। साप्ताहिक किस्तों के रूप में धन संग्रह करती है। शाखा स्तर पर महिला ग्राहकों से अनियमित धन वसूली की शिकायतें प्राप्त होने पर इंटरनल ऑडिट कराया गया। ऑडिट जांच में शाखा के ऋण अधिकारी राहुल कुमार और अभिषेक गोंड द्वारा महिला ग्राहकों से वसूल की गई ऋण किस्तों की राशि कंपनी खाते में जमा न कर स्वयं गबन किए जाने की पुष्टि हुई।

Ad

जांच में दोनों कर्मचारियों द्वारा कुल 3,23,541 रूपये का गबन किए जाने का तथ्य प्रकाश में आया। राशि वापस करने का अवसर दिए जाने के बावजूद आरोपितों ने धनराशि लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब राहुल कुमार की तलाश कर रही है।

Ad
Ad