वाराणसी : कार की टक्कर से बाइक सवार बिजली मिस्त्री की मौत, साथी घायल
चितईपुर-चुनार रोड पर हुआ हादसा, लोगों ने किया चक्काजाम
वाराणसी के बिजली के सामान खरीदकर घर जा रहा था चंदन यादव
रोहनिया, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के चितईपुर-चुनार रोड पर बच्छांव के पास मंगलवार की शाम चार बजे कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल युवक बिजली मिस्त्री थे।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के कठेरवां गांव के बिजली मिस्त्री चंदन यादव (30) और नीतीश सिंह ठेके पर बिजली की वायरिंग का काम भी करते थे। वाराणसी से वायरिंग का सामान खरीदकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बच्छांव के पास दोनों पहुंचे थे तभी अदलपुरा से अखरी की ओर जा रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के तत्काल बाद चंदन कार के नीचे आ गया, फिर छिटककर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। उसकी वहीं मौत हो गई। जबकि उसका साथी नीतीश सड़क पर गिर कर घायल हो गया। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।



स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया। जबकि घायल नीतीश को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान हादसे में युवक की मौत से बौखलाये लोगों ने चितईपुर-चुनार मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा कर शांत कराया। तब जाम समाप्त हुआ। आपको बता दें कि मृतक चंदन के पिता मिठाई लाल यादव का निधन हो गया था। चंदन दो भाइयों में छोटा था।

