Movie prime

वाराणसी की ई-बसों में अब कर सकेंगे कैशलेस सफर, यात्रियों को मिलेगी स्मार्ट टिकटिंग सुविधा
 

Ad

 
E Bus
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। अब वाराणसी की ई-बसों में सफर करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक और तकनीक से लैस हो जाएगा। यात्रियों को नकद किराया देने और फुटकर पैसे की उलझनों से छुटकारा मिलने जा रहा है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VCTSL) की 50 ई-बसों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है, जिससे यात्री बिना नकदी के ही यात्रा कर सकेंगे।

Ad

नई व्यवस्था के तहत ई-बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों (ETM) में क्यूआर कोड को एकीकृत किया जा रहा है। बस परिचालकों के पास मौजूद यह मशीन यात्रियों को मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर किराया चुकाने की सुविधा देगी। इस प्रणाली में यूपीआई और अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान का विकल्प रहेगा।

Ad

प्रति दिन आठ से नौ हजार और मासिक लगभग दो लाख यात्रियों को परिवहन सुविधा देने वाली इन बसों में अब तक नकद लेन-देन में तमाम शिकायतें सामने आती रही हैं — जैसे टिकट न देना, फुटकर पैसे न लौटाना, आदि। डिजिटल भुगतान से इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

पिछली बोर्ड बैठक में स्मार्ट कार्ड सुविधा को भी मंजूरी दी गई है। इससे यात्री अपने कार्ड के माध्यम से भी सफर कर सकेंगे, जिससे पूरी प्रणाली अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक हो जाएगी।

Ad

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया जारी है और इसे जल्द ही बसों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को टिकट के लिए नकदी की जरूरत नहीं पड़ेगी, और परिवहन सेवा भी ज्यादा आधुनिक बन सकेगी।

Ad

Ad