
वाराणसी: आयुष मंत्री के औचक निरीक्षण में नदारद मिले डॉक्टर-शिक्षक, वेतन काटने के आदेश
ओपीडी खाली देख भड़के मंत्री, प्राचार्या भी मिली नदारद

Sep 2, 2025, 23:39 IST

WhatsApp Group
Join Now
अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों पर कटेगा वेतन, सोकाज नोटिस जारी
चौबेपुर में छह माह में शुरू होगा आधुनिक पंचकर्म सेंटर
दयालु ने कहा - चिकित्सा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता में रखती है, लेकिन वाराणसी के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट (Ayurveda College Varanasi) में सोमवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के औचक निरीक्षण (Ayush Minister Surprise Inspection UP) में कई खामियां सामने आईं।

सुबह लगभग 10:15 बजे मंत्री अस्पताल पहुंचे तो देखा कि ओपीडी में मरीज तो मौजूद हैं, लेकिन कई शिक्षक-चिकित्सक अपने चैंबर से नदारद (Missing Doctors in Varanasi OPD) थे। यहां तक कि कॉलेज की प्राचार्या भी अनुपस्थित पाई गईं और आधे घंटे बाद पहुंचीं। इस लापरवाही को देख मंत्री के तेवर तल्ख हो गए और उन्होंने सभी अनुपस्थित डॉक्टरों, शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन काटने और सोकाज नोटिस जारी करने के आदेश दिए।




निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बायोमेट्रिक मशीन व उपस्थिति पंजिका की जांच की, पंचकर्म विभाग, दवा वितरण काउंटर और वार्ड का भी जायजा लिया। उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। अस्पताल में चल रहे फार्मेसी भवन निर्माण कार्य को भी उन्होंने परखा और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

छह माह में शुरू होगा चौबेपुर का पंचकर्म सेंटर

निरीक्षण के बाद मंत्री चौबेपुर स्थित बन रहे पंचकर्म सेंटर (Panchakarma Centre Varanasi) भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सेंटर अगले छह माह में तैयार होकर मरीजों को समर्पित किया जाएगा। यह प्रदेश का अनूठा केंद्र होगा जहां पंचकर्म चिकित्सा पूरी तरह प्राकृतिक वातावरण में उपलब्ध कराई जाएगी।


लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस – दयालु
मंत्री ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) चिकित्सा सेवाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आने वाले दिनों में सुधार नहीं हुआ तो और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

