

वाराणसी: दिव्यांगजनों को मिला सहारा, हाई-टेक सहायक उपकरणों का वितरण
हनुमान प्रसाद पोद्दार स्कूल फॉर ब्लाइंड चिल्ड्रन, दुर्गाकुंड में 125 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित, कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि

Aug 24, 2025, 00:24 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। शनिवार को वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार स्कूल फॉर ब्लाइंड चिल्ड्रन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 125 दिव्यांगजनों को हाई-टेक सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह पहल वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल, यूएसए द्वारा संचालित संस्था के तत्वावधान में की गई, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. हिमांशु शेखर झा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आशीष झा (निदेशक, सीआरसी वाराणसी), डॉ. संजय चौरसिया (सदस्य, राज्य सलाहकार बोर्ड, यूपी) और विजय नाथ मिश्रा (प्रधानाचार्य, हनुमान प्रसाद पोद्दार स्कूल) शामिल रहे।


कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. उत्तम ओझा ने किया। इस आयोजन में नीरज दुबे का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा मोहम्मद फैज़, ध्रुव चावला, प्रदीप सोनी, सुधांशु, युग तिवारी, उत्तम सिंह, प्रीति प्रजापति, चंद्रकला रावत, हर्षित दुबे, सम्यक ओझा और पिंटू कुंडू जैसे सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।


इस अवसर पर वॉयस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल के संस्थापक प्रणव देसाई ने अमेरिका से ऑनलाइन जुड़कर अतिथियों का स्वागत किया और संगठन के विजन 2047 के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
इन उच्च-गुणवत्ता वाले सहायक उपकरणों को पाकर दिव्यांगजन के चेहरों पर जो खुशी देखने को मिली, वह वाकई अद्भुत और प्रेरणादायी थी। यह कार्यक्रम समाज में दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

