
Varanasi: चार दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, इस दरोगा पर DCP ने जताया भरोसा

Sep 7, 2025, 20:24 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन में चार दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने जोन में रहे दरोगा संदीप कुमार मिश्रा को भरोसा जताया है तो वहीं, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर रहे लल्लन यादव को चौकी से हटाकर उसी थाने चौबेपुर से अटैच कर दिया है।
जारी सूची के अनुसार, जोन में रहे दरोगा संदीप कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर बनाया है। चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) रहे विकास कुमार मौर्य को चौकी प्रभारी चिरईगांव (चौबेपुर) बनाया है। चौकी प्रभारी चिरईगांव रहे रोहित सिंह को चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) बनाया है।
जारी सूची के अनुसार, जोन में रहे दरोगा संदीप कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर बनाया है। चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) रहे विकास कुमार मौर्य को चौकी प्रभारी चिरईगांव (चौबेपुर) बनाया है। चौकी प्रभारी चिरईगांव रहे रोहित सिंह को चौकी प्रभारी तरना (शिवपुर) बनाया है।

