Varanasi: मेडिकल के बहाने क्रिकेट कोच ने दो किशोरों से किया कुकर्म, भेलूपुर थाने में पड़ी तहरीर
बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को पता चला, भेलूपुर पुलिस ने मेडिकल कराया- आरोपी कोच की तलाश तेज

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में रहने वाले किशोरों के साथ क्रिकेट कोच द्वारा कुकर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 14 और 15 वर्ष के दोनों किशोर साथ में क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे। दोनों क्रमशः वाराणसी के सीएचएस स्कूल और भदैनी स्थित आदर्श शिक्षा में कक्षा 9 के छात्र हैं। आरोप है कि क्रिकेट कोच गौतम ने दोनों को लखनऊ में सिलेक्शन कराने के लिए मेडिकल टेस्ट के नाम पर अपने साथ ले गया।



किशोरों ने बताया कि कोच ने पहले एक बच्चे के साथ कुकर्म किया, उसके बाद दूसरे किशोर के साथ भी लगातार तीन दिन तक कुकर्म करता रहा। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
लखनऊ सिलेक्शन के बहाने क्रिकेट कोच की हैवानियत!
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) December 5, 2025
दो किशोरों से 3 दिन तक कुकर्म का आरोप।
भेलूपुर पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी कोच की तलाश जारी।#VaranasiNews #Bhelupur #CrimeUpdate #Bhadainimirror pic.twitter.com/MNBiyfdd3p
घटना का पता चलते ही एक किशोर की मां पहले चौकी दुर्गाकुंड और फिर थाना भेलूपुर पर कोच के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण करवाया है।

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों के शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी कोच गौतम की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।


