वाराणसी हाई अलर्ट पर: कचहरी परिसर में पुलिस-डॉग स्क्वॉड की सघन चेकिंग, सुरक्षा खामियों की समीक्षा तेज
कचहरी के संवेदनशील इलाकों-पार्किंग से कोर्ट रूम तक—का मॉक ड्रिल के दौरान निरीक्षण, एसीपी नितिन तनेजा बोले: “आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया हमारी प्राथमिकता”

वाराणसी,भदैनी मिरर। दिल्ली में हाल ही में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर हैं। वाराणसी में भी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को कचहरी परिसर में पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।



कचहरी परिसर में हर कोना खंगाला गया
चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने कचहरी परिसर के सभी संवेदनशील हिस्सों- पार्किंग क्षेत्र, रिकॉर्ड रूम, कोर्ट रूम, मुख्य गैलरी और सार्वजनिक आवाजाही वाले हिस्से का गहन निरीक्षण किया।
डॉग स्क्वॉड ने संदिग्ध वस्तुओं, वाहनों और बैगों की बारीकी से तलाशी लेकर सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का आकलन किया।

एसीपी नितिन तनेजा ने कहा कि दिल्ली में हुई धमाके की घटना के बाद प्रदेश में सुरक्षा स्तर बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा: “पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यह चेकिंग की गई है, ताकि यह जांचा जा सके कि आपात स्थिति में हमारी टीमें कितनी तेजी और कुशलता से प्रतिक्रिया दे सकती हैं।”

उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कुछ सुरक्षा खामियाँ भी मिली हैं, जिन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
नागरिकों से अपील— सतर्क रहें, सूचना दें
एसीपी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा “सतर्कता और जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है”।


