
वाराणसी कचहरी विवाद : दरोगा के परिजनों के धरने के बाद अब वकीलों का प्रदर्शन, की CM Yogi से ये मांग


वाराणसी, भदैनी मिरर। कचहरी परिसर में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के तीसरे दिन तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ घायल दरोगा के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में धरना दिया। इस दौरान कमिश्नर ने परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिवार ने 48 घंटे की मोहलत देकर धरना समाप्त किया।



वकीलों का गुस्सा
कमिश्नर के बयान के बाद वकीलों का आक्रोश और बढ़ गया। डीएम कार्यालय के बाहर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए कमिश्नर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई और शाम तक RRF के जवान तैनात कर दिए गए। अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर के तबादले की मांग कर रहे हैं।

दुर्व्यवहार का आरोप
वकीलों का कहना है कि पुलिस कार्यालय परिसर में उनके साथियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने हूटिंग और अनुचित व्यवहार किया, जो न्यायिक गरिमा पर सीधा हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा यह पूरे समाज के लिए हानिकारक होगा।

सीएम योगी से की ये मांग
अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय मंत्री-विधायक इस मामले में तत्काल पहल करें, ताकि न्याय व्यवस्था की गरिमा बनी रहे।

