वाराणसी : परिवारवालों ने एक नही होने दिया तो प्रेमी युगल ने खा लिया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर
अलग-अलग समुदाय के होने के कारण परिजन नही थे शादी के लिए राजी
फूलपुर क्षेत्र के ढाबे पर दोनों ने किया खुदकुशी का प्रयास, मची खलबली
सूचना पर पहुंचे परिजन, बीएचयू ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। दोनों गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन अलग समुदाय के होने के कारण परिवार को लोग इसके सख्त खिलाफ थे। इससे तंग आकर दोनांं ने खुदकुशी का प्रयास किया।



पुलिस के अनुसार, दोनों में महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों ने शादी करने की सोची और परिवारवालों को बताया तो परिवारों ने साफ इनकार कर दिया। सोमवार को दोनों वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर बेलवा बाबा ओवरब्रिज के पास एक ढाबे पर मिले। वहां दोनों ने एक-दूसरे से साथ जीने-मरने की कसमें खाई और एक साथ जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी और ढाबा संचालक ने जब उन्हें तड़पते देखा तो तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में दोनों को बाबतपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

युवक के घर में खुशियों का माहौल था। अभी दो दिन पहले ही उसके बड़े भाई की शादी हुई थी। सोमवार को छोटी बहन की शादी थी। अचानक हुई इस घटना ने दोनों परिवारों में कोहराम मचा दिया है। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विरोध का प्रतीत होता है। दोनों की हालत गंभीर है। मामले की जांच की जा रही है।

