Movie prime
Ad

Varanasi : रिंगरोड पर वैगनआर और क्रेटा की जोरदार टक्कर में सिपाही की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

Ad

 
accident
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर : चिरईगांव इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंगरोड पुल पर सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार क्रेटा और वैगनआर आमने-सामने भिड़ गईं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के भोपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह, सिपाही वीर बहादुर यादव और चालक सोनू पाण्डेय वैगनआर (UP 70 HH 8632) में सवार होकर बभनपुरा रिंगरोड की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने से आ रही क्रेटा (UP 65 FN 5160) ने तेज रफ्तार में उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं।

Ad
Ad

राहत और बचाव कार्य

हादसे की खबर मिलते ही चांदपुर, चिरईगांव और जाल्हूपुर पुलिस चौकियों से टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन BHU ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डॉक्टरों ने सिपाही वीर बहादुर यादव (32) को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है।

Ad
Ad

कौन थे वीर बहादुर यादव?

वीर बहादुर यादव अम्बेडकरनगर जिले के निवासी थे और लंबे समय से भोपौली चौकी में तैनात थे। कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के लिए उन्हें क्षेत्र में खासा सम्मान मिलता था। बताया जा रहा है कि कुछ महीनों में उनकी शादी होने वाली थी। उनकी असमय मौत से पुलिस विभाग और उनके परिवार में गहरा शोक है।

Ad

हादसे की वजह बना पुल का खराब प्रबंधन

स्थानीय लोगों ने बताया कि बभनपुरा रिंगरोड पुल पर सिर्फ एक लेन चालू है, जिससे दोनों दिशाओं के वाहन उसी पर गुजरते हैं। पुल पर स्पीड ब्रेकर नहीं हैं और न ही कोई ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था। ग्रामीणों ने बार-बार प्रशासन से सुधार की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB