वाराणसी: जैतपुरा में युवक की हत्या के मामले में परिजनों से मिले कांग्रेसी, अजय राय ने फोन पर बात कर दिलाया न्याय का भरोसा




वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जैतपुरा थाना क्षेत्र में होलिका दहन की रात 25 वर्षीय दलित युवक दिलजीत उर्फ रंगोली की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाश उसे घर से बुलाकर ले गए और बेरहमी से हत्या कर दी। दिलजीत अपने परिवार का इकलौता सहारा था, जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से की मुलाकात
इस घटना के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके औसानगंज स्थित आवास पहुंचा। कांग्रेस नेताओं ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर स्तर पर मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ये नेता रहे शामिल
परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में राघवेन्द्र चौबे, अनुभव राय, रोहित दुबे, आशिष गुप्ता, विनीत चौबे और किशन यादव समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कांग्रेस ने यह भी कहा कि वाराणसी में बढ़ते अपराध और दलितों पर हो रहे हमलों पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

