Movie prime

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कोलकाता तक हो रही तारीफ, मरीज के लिए बाबतपुर से BHU अस्पताल तक बना दिया ग्रीन कॉरिडोर

Ad

 
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कोलकाता तक हो रही तारीफ, मरीज के लिए बाबतपुर से BHU अस्पताल तक बना दिया ग्रीन कॉरिडोर
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात पुलिस की कोलकाता तक तारीफ हो रही है. मरीज के जीवन रक्षा के लिए आये एक फोन कॉल पर ट्रैफिक विभाग अलर्ट हो गया. करीब साढ़े 24 किलोमीटर की दूरी को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील कर दिया. पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की कोलकाता में तारीफ हो रही है.

Ad
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कोलकाता तक हो रही तारीफ, मरीज के लिए बाबतपुर से BHU अस्पताल तक बना दिया ग्रीन कॉरिडोर

जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय सरानी (कोलकाता) निवासी सुमन बनर्जी ने वाराणसी कमिश्नरेट की यातायात पुलिस को फोन कर बताया कि ज्योत्सना चटर्जी (73) जो बेल्ले व्यू क्लीनिक कोलकाता के किटीकल वार्ड में वैटिलेटर पर है, जिनकी स्थिति अत्यन्त चिंताजनक है. तत्काल इलाज हेतु बीमारी का सेम्पल लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में रिसिव कराना है और साथ ही साथ बीएचयू मेडिकल कालेज से 3 बैक्टीरियोफेज वायल्स सैम्पल लेकर बेल्ले व्यू क्लीनिक कोलकाता 5 घंटे के अन्दर पहुँचना है, जिस हेतु बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बीएचयू तक ग्रीन कॉरीडोर बनाये जाने की आवश्यकता है.

Ad
Ad

पेशेंट के जीवन को देखते हुए यातायात पुलिस ने बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, सेन्ट्रल जेल, लहरतारा, मण्डुवाडीह, सुन्दरपुर, नरिया, लंका होते हुये बीएचयू तक यातायात निरीक्षक सर्किल प्रभारी कैण्ट, मण्डुवाडीह, लंका व क्यूआरटी द्वारा ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अत्यंत कम समय में उनको बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू तथा बीएचयू से उसी रास्ते होते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचाया.

Ad
Ad

Ad