Varanasi: राम मंदिर में पूजा के बाद CM Yogi पहुंचे PM के संसदीय कार्यालय, सुनीं जनता की समस्याएं, दिया जल्द समाधान का आश्वासन




वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को दुर्गाकुंड स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायती पत्रों को अपने साथ ले गए।
श्रीराम मंदिर में पूजन के बाद पहुंचे पीएमओ कार्यालय
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दौरान पहले श्रीराम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद वे सीधे संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। वहां पहले से मौजूद लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित प्रार्थना पत्रों को अपने साथ ले जाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उनके साथ भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहा। सीएम ने करीब 10 मिनट तक कार्यालय में रुककर आधा दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतें सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

