वाराणसी: CM योगी ने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने को कहा, पेयजल-सीवरेज सुधार के लिए दिए कड़े निर्देश
सीएम योगी ने भूमि अधिग्रहण की शीघ्रता, सड़क निर्माण में तेजी, बाढ़ बचाव कार्यों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर जोर दिया
वाराणसी,भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में दालमंडी सड़क चौड़ीकरण कार्यों की तेजी लाने और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संबंधित न्यायालयों में लंबित मामलों की उचित पैरवी करते हुए उनका जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में बाढ़ बचाव से जुड़े कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके सुझावों को भी योजनाओं में शामिल किया जाए। वरुणा नदी पुनरोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई तेज करने और नाविकों से लगातार संवाद बनाए रखने पर भी जोर दिया, ताकि घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि घाट श्रद्धालुओं के लिए पवित्र स्थल हैं, वहां किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन या अराजकता स्वीकार्य नहीं होगा। प्रत्येक कार्य का मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें और किसी भी बाधा को तुरंत दूर कराया जाए।
सीवरेज और पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम और जलनिगम को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने और हर हाल में नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, सड़कों पर जाम रोकने हेतु वेडिंग जोन बनाए जाएं, रिक्शा और ठेले व्यवस्थित किए जाएं और उपयुक्त पार्किंग स्थल तैयार किए जाएं। ठंड के मद्देनजर पर्याप्त रैन बसेरे, कंबल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम और अन्य कार्यदायी संस्थाओं की विकास परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों के साथ अवलोकित कराने का भी निर्देश दिया। माघ मेले को लेकर विशेष तैयारियां और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया। राजस्व वादों का समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को जनपद में निर्माणाधीन विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2014 से 2025 तक कुल 486 प्रोजेक्ट्स 35,155 करोड़ रुपये में पूरे किए गए हैं। वर्तमान में 12,915 करोड़ रुपये की कुल 128 परियोजनाएं गतिमान हैं, जिसमें सड़क और पुल के 24 प्रोजेक्ट्स 5,812 करोड़ रुपये शामिल हैं।
