Movie prime
Ad

वाराणसी में नगर निकायों की समीक्षा बैठक: विशेष सचिव ने दिए 20 मई तक नालों की सफाई के निर्देश

गर्मी और वर्षा ऋतु को देखते हुए नाला सफाई, पेयजल व्यवस्था और जलभराव से निपटने के लिए दिए सख्त निर्देश

Ad

 
News Nagar Nigam
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

सीएम ग्रिड और सफाई कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री अरुण प्रकाश ने मंगलवार को सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के नगर निकाय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी गर्मी और वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए।

Ad

प्राथमिकता में नाला सफाई और जलभराव से निपटने की रणनीति
 

विशेष सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नाले चिन्हित कर उनकी लंबाई-चौड़ाई के आधार पर विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और 20 मई तक 100% सफाई कार्य पूर्ण हो। इस कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय पार्षदों को भी सफाई प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।

Ad
Ad

उन्होंने विशेष रूप से हिदायत दी कि नालों से निकलने वाली सिल्ट (गाद) को तत्काल उपयुक्त स्थान पर निस्तारित किया जाए और किसी भी हालत में सड़कों पर न छोड़ा जाए। साथ ही, सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ ही कार्य करने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने को कहा गया।

Ad

गर्मी में पेयजल व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश
 

श्री अरुण प्रकाश ने गर्मियों में पेयजल की आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में हैंडपंप या ट्यूबवेल खराब हैं या रिबोर की आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। जिन इलाकों में पाइपलाइन नहीं है, वहां टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति की जाए।

उन्होंने जल आपूर्ति लाइनों में लीक की समस्या को तत्काल ठीक कराने और सभी नलकूपों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश भी दिए।

जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
 

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को अभी से पंप और अन्य आवश्यक उपकरणों को तैयार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान 24 घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर आदि के नियमित छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सीएम ग्रिड योजना और सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
 

बैठक के बाद विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने नगर में सीएम ग्रिड योजना और नाला सफाई अभियान के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति पर संतोष जताया, लेकिन गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।

बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद
 

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता आर.के. सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन सहित जल निगम के अधिकारीगण और वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली के अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

life line hospital

Ad

Ad