Movie prime

Varanasi : रेड लाइट जंप करने पर अब कमांड सेंटर से कटेगा चालान, हाई-टेक कैमरों से होगी निगरानी

Ad

 
Chalan
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी: अब रेड लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग नियमों के उल्लंघन पर सिटी कमांड सेंटर से सीधे चालान किया जाएगा। यह आधुनिक तकनीक पर आधारित प्रणाली है, जो यातायात नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने में मदद करेगी। 

BNS

हाई-टेक कैमरों से निगरानी
  
सिटी कमांड सेंटर में कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं, जो रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों की पहचान कर स्वचालित रूप से चालान जारी करेंगे। यह सिस्टम शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और दुर्घटनाओं की संख्या घटेगी।  

Ad

इन चौराहों पर होगी सख्त निगरानी  

सिटी कमांड सेंटर द्वारा रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, साजन, अंधरापुल और चेतमणि सहित कई महत्वपूर्ण चौराहों पर निगरानी की जाएगी।  

Navneeta

नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
  
सिटी कमांड सेंटर फेस-1 के इंचार्ज दुर्गेश सरोज के अनुसार,  पहली बार नियम तोड़ने पर ₹500 का चालान किया जाएगा। दूसरी बार उल्लंघन करने पर ₹1500 का चालान लगेगा।  

Ad

यात्रियों और वाहन चालकों को जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन पर रुकना अनिवार्य होगा। इस पहल से यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Ad

Ad