

Varanasi: पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर गिरफ्तार, तमंचा बरामद
शनिवार भोर में सिगरा पुलिस और स्नेचर के बीच हुई मुठभेड़

Updated: Aug 23, 2025, 10:17 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के सिगरा पुलिस और बदमाश के बीच शनिवार भोर मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही बरसात के बीच मौके पर एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी के साथ एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी पहुंचे।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि सिगरा पुलिस को क्षेत्र में स्नेचर के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सिगरा पुलिस ने डीआरएम ऑफिस के समीप घेरेबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग कर रेलवे की पटरी के किनारे से भागने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रानू नामक स्नैचर के रूप में हुई है।



लूटी गई चेन बरामद रानू ने 19 अगस्त को कैंट से दुर्गाकुंड जा रहीं औरंगाबाद (औराई) भदोही निवासिनी प्रतिमा सिंह के गले से पीलर संख्या 54 के पास से झपट्टा मारकर लॉकेट लेकर भाग गया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस रजिस्टर्ड कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश रानू के पास से लूट की सोने की चेन बरामद हुई है।



