Movie prime
Ad

वाराणसी : कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय टप्पेबाज सम्भव आचार्य, 34 एटीएम व 30 हजार बरामद 

उड़ीसा के जाजपुर जिले के बालीचंद्रपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर का है मूल निवासी

Ad

 
Tappebaj
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, उड़ीसा और महाराष्ट्र में दर्ज हैं इसके खिलाफ कई मुकदमे

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। इसका नाम सम्भव कुमार आचार्य है और यह शातिर टप्पेबाज बताया जा रहा है। तलाशी में उसके पास से 34 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और 30 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसारस सम्भव आचार्य कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर नौ से सोमवार की देर रात पकड़ा गया है। 

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार सम्भव कुमार आचार्य उड़ीसा के जाजपुर जिला के बालीचंद्रपुर थाना के कृष्णापुर का रहनेवाला है। लेकिन वह महाराष्ट्र के नयागांव जीप काम्पलेक्स के रूम नंबर 205 में रहता था।  35 वर्षीय शातिर टप्पेबाज सम्भव आचार्य के खिलाफ वाराणसी में दो और उड़ीसा, महाराष्ट्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार सम्भव कुमार ने बताया कि, उसने मुंबई के चोर बाजार से 30 रुपए में 300 ATM खरीदे थे। उसके बाद ATM के पास खड़े होकर रेकी करता था जैसे ही कोई परेशान व्यक्ति अंदर जाता दिखता। ये पहले उसे अपने झांसे में लेकर ATM से पहले उसका स्टेटमेंट निकलवाता था और उसी समय पिन देख लेता था। इसके बाद चालाकी से अपने पास रखे उसी रंग के ATM से उसे बदल लेता था, फिर मौका मिलते ही पीड़िता का अकाउंट खाली कर देता था।

Ad

कैंट पुलिस ने पूछताछ के बाद धारा धारा 318(4), 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इसके खिलाफ उड़ीसा के खुर्दा जनपद में थाना बालीपटरा में दो और फूलनकरा थाने में एक मुकदमा, महाराष्ट्र के मुंबई स्थित साकीनाका थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्भव आचार्य का संगठित अंतरराज्यीय स्तर पर गिरोह है। पूछताछ में इसके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली है। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB