वाराणसी कैंट जीआरपी ने सौंपा 191 मोबाइल


Updated: Mar 11, 2025, 21:24 IST


1) गोवा- बिहार सहित कई राज्यों के लोग रहे शामिल
वाराणसी, भदैनी मिरर। जीआरपी वाराणसी पुलिस ने 191 लोगों को होली का गिफ्ट दिया है. चोरी या छिनैती हुए मोबाइलों को पिछले दिनों जीआरपी ने बरामद किया था. कोर्ट के आदेश पर उन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया. गोवा, बिहार सहित कई राज्यों से लोग अपना खोया मोबाइल लेने पहुंचे. सभी के चेहरे पर खुशी थी.

सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी लगातार यात्रियों की सुरक्षा में लगी है. प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया था. सर्विलांस और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मोबाइल के मालिकों को बुलाकर सुपुर्द किया गया है. 191 मोबाइल की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है.


