वाराणसी : खुले में पेशाब करने वाले स्थान चिन्हित, 110 ‘येलो स्पॉट’ खत्म करने का अभियान तेज
12 से 16 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान, खुले में पेशाब वाले चिन्हित स्थानों पर सख्ती, जुर्माना और जागरूकता अभियान जारी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर के भीतरी इलाकों और अत्यधिक व्यस्त सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद “येलो स्पॉट” यानी खुले में पेशाब किए जाने वाले चिन्हित स्थानों को समाप्त करने की कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।



नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, अब तक शहर में कुल 110 येलो स्पॉट चिन्हित किए जा चुके हैं। निगम के सफाई दल और संबंधित अधिकारी इन सभी स्थानों पर नियमित रूप से सफाई, निगरानी और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
सौंदर्यीकरण के साथ सख्ती
नगर निगम ने सिर्फ सफाई तक सीमित न रहते हुए इन स्थानों पर सौंदर्यीकरण कार्य भी शुरू किया है।

- दीवारों पर पेंटिंग
- गमलों व हरियाली का विकास
- चेतावनी बोर्ड और संकेतक
इसका उद्देश्य इन स्थानों का स्वरूप बदलकर दोबारा गंदगी फैलने से रोकना है।
जागरूकता अभियान भी तेज
अभियान के तहत नगर निगम द्वारा आम नागरिकों को खुले में पेशाब न करने और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।
नगर निगम ने आईईसी (Information, Education & Communication) गतिविधियों के लिए तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी है, जो विभिन्न माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं।

नियम उल्लंघन पर जुर्माना
अभियान के दौरान:
- नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी
- आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है
नगर निगम का स्पष्ट संदेश है कि खुले में पेशाब और गंदगी फैलाने पर अब सख्ती बरती जाएगी।
नागरिकों से अपील
नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे:
✔ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें
✔ खुले में पेशाब और गंदगी न करें
✔ स्वच्छ वाराणसी के निर्माण में सहयोग दें
