वाराणसी: बड़ागाँव पुलिस से मुठभेड़ में घर में घुसकर लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, सोने के कुण्डल और तमंचा बरामद
हरहुआ में वृद्ध महिला से सोने के कुण्डल व लॉकेट छीनकर फरार हुए थे आरोपी; 150 कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस ने पकड़ा, निशानदेही पर बरामदगी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
Dec 5, 2025, 10:33 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती ज़ोन की बड़ागाँव पुलिस ने हरहुआ में वृद्ध महिला के घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर दो पीली धातु के सोने जैसे कान के कुण्डल, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने मामले का सफल अनावरण करने वाली टीम को ₹25,000 के पुरस्कार से सम्मानित किया है।
28 अक्टूबर को वृद्ध महिला को बनाया था निशाना
घटना 28 अक्टूबर 2025 की है। थाना बड़ागाँव क्षेत्र के हरहुआ में दो अज्ञात युवक दोपहर में एक घर में घुस आए थे। आरोपियों ने वृद्ध महिला को डराकर, धमकाकर और धक्का देकर उनके दोनों कान के सोने के कुण्डल और लॉकेट छीन लिए थे। छीना-झपटी में महिला के कान में चोट भी आई थी। मामले में मुकदमा संख्या 0466/2025, धारा 333, 309(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।



150 कैमरों की फुटेज खंगाली, वाहन का पूरा मूवमेंट ट्रेस
घटना के खुलासे के लिए डीसीपी गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल के निर्देशन में सीओ पिंडरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस से 150 कैमरों की फुटेज खंगाली और वारदात में प्रयुक्त वाहन की मूवमेंट चेन को ट्रेस किया। लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट मिले।

लहरतारा से पकड़ा गया वांछित मुकेश यादव उर्फ चन्दन
4 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सम्मो माता मंदिर, रेलवे कॉलोनी लहरतारा के पास से वांछित अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ चन्दन यादव (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर का निवासी है।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी सोनू सिंह राजपूत के साथ आर्थिक तंगी के कारण वृद्ध लोगों के घरों की रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। हरहुआ की वारदात में भी दोनों सफेद अपाची बाइक से पहुंचे थे और भागते समय मुकेश की एक काली चप्पल मौके पर छूट गई थी।
कान के कुण्डल जमीन में दबाकर छिपाए थे
अभियुक्त ने खुलासा किया कि लूट के दोनों कान के कुण्डल उसने हरहुआ रिंग रोड से सारनाथ मार्ग पर इदिलपुर प्रतापपट्टी स्थित एक मंदिर के पास जमीन में दबा दिए थे। उसने सोने का लॉकेट साथी सोनू के पास होना बताया।
बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायर, जवाबी कार्रवाई में घायल
मुकेश की निशानदेही पर पुलिस टीम उसे बरामदगी के लिए लेकर गई। इसी दौरान उसने मौके पर छिपाए अवैध असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके से पुलिस ने -
- दो पीली धातु के कान के कुण्डल
- 315 बोर का एक अवैध तमंचा
- 1 जीवित कारतूस
- 1 खोखा कारतूस
बरामद किए। मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
अपराधिक इतिहास भी निकला लंबा
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है:
- NDPS एक्ट, थाना चेतगंज (2022)
- चोरी/अवैध लेन-देन से संबंधित मामले, थाना चेतगंज
- एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराएँ, थाना सिगरा
- वर्तमान लूट मामले में मुकदमा संख्या 466/2025
पुरस्कार से सम्मानित हुई पुलिस टीम
घटना का सफल अनावरण करने पर डीसीपी गोमती ज़ोन ने आकाश पटेल ने बड़ागाँव थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व वाली टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

