Movie prime
Ad

वाराणसी: पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस-PAC और RAF के जवान तैनात 

300 मीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए चला बुलडोजर,  दायम खान मस्जिद की आड़ में बनी 6 दुकानें ढही
 

Ad

 
Buldozer Action
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

71 लोगों को 3.52 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका


3 थानों की पुलिस, RAF और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जिला प्रशासन ने रविवार को पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी रोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए बड़े पैमाने पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कई पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए और रोड चौड़ीकरण के लिए जमीन खाली कराई गई।

500 जवान और भारी पुलिस बल तैनात

Ad
Ad

कार्रवाई के दौरान 3 थानों की पुलिस, RAF की टीम और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर मौजूद रहे। कुल 500 जवान तैनात किए गए, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे जेसीबी मशीन ने सबसे पहले कचनार शहीद मजार की दीवार को तोड़ा। इसके बाद कई दुकानों को ढहाया गया, जिनमें से कुछ में उस समय सामान भी मौजूद था। दायम खान मस्जिद की आड़ में अतिक्रमण करके बनाई गई 6 दुकानें भी ढहा दी गईं।

Ad
Ad

भीड़ और जाम की स्थिति

कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। वाहनों को एक ही लेन से गुजारा जा रहा था,प्रशासन ने वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था भी की। इस दौरान रीलबाजों का भी जमावड़ा लगा, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने सभी को खदेड़ा। उधर एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने विरोध कर रही महिलाओं को समझाया। 

Ad

300 मीटर रोड चौड़ीकरण, 3.52 करोड़ का मुआवजा

PWD एक्सईएन केके सिंह के अनुसार, पुलिस लाइन से कचहरी तक करीब 300 मीटर तक सड़क चौड़ी की जाएगी और यहां सड़क की चौड़ाई 60 मीटर होगी। अब तक 71 लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपए मुआवजा दिया जा चुका है।

देखें तस्वीरें 

buldozer

bulzoder

buldozer

buldozer

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB