वाराणसी: साड़ी के फंदे से लटकता मिला मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
Mar 15, 2025, 19:46 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। कंचनपुर (मंडुवाडीह) निवासी सुरेश कुमार का शव आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता मिला. पेड़ से शव लटकता देख उधर से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मंडुवाडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार शुक्रवार देर रात घर से निकला था और शनिवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर वैष्णो नगर कालोनी में एक प्लाट में आम के पेड़ से साड़ी का फंदे से लटकता हुआ मिला. सुबह पास-पडोस के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी.




मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बरेका ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका व्यक्त की जा रही कि पारिवारिक कलह से क्षुब्ध हो कर उसने यह कदम उठाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.





