Movie prime
Ad

Varanasi : सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाईयों ने जताया विरोध, BJP नेता मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR की मांग

Ad

 
...
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा टीवी डिबेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सपाईयों और मुस्लिम समुदाय के मौलानाओं ने तीखा विरोध जताया है। इस टिप्पणी से आहत सपा कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि वाराणसी कोतवाली थाने पहुंचे और मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Ad
Ad

..

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा 'विश्वकर्मा' ने किया। उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रज्ञा पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि डिंपल यादव देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद की प्रतिनिधि हैं और वह महिला सशक्तिकरण, शालीनता और लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रतीक हैं। इस तरह की अभद्र टिप्पणी केवल उनके सम्मान पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र और स्त्री अस्मिता पर भी सीधा हमला है।

Ad
Ad

भाजपा पर साधा निशाना, मौलाना को बताया कठपुतली

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मौलाना रशीदी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और उन्हें आगे कर पार्टी राजनीतिक माहौल को दूषित करना चाहती है। पार्टी कार्यकर्ताओं और महिलाओं में इस टिप्पणी को लेकर जबरदस्त आक्रोश है और वे इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ad

..

ACP ने दिलाया भरोसा

सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी तहरीर को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा 'विश्वकर्मा', अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर 'गुड्डू', मोहम्मद चाचा, रिजवान अंसारी, मौलाना फतेह आलम, लतीफ अहमद, मोईन अंसारी, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद फरहान, अब्दुला सऊद, ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद, महफूज रहमान, ताजुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB