
Varanasi: भरत मिलाप पर 3 अक्टूबर को कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, जाने पूरा आदेश
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE और ICSE विद्यालयों पर लागू

Updated: Oct 2, 2025, 21:40 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन ने अक्टूबर माह की अवकाश तालिका के अंतर्गत 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को भरत मिलाप के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में जनपद वाराणसी के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, ICSE और CBSE बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में उक्त तिथि को अवकाश रहेगा।
शिक्षा विभाग ने विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।


वाराणसी का नाटी इमली भरत मिलाप का आयोजन ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। यह काशी के लक्खा मेले में शुमार है। इस अवसर पर परंपरागत रूप से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।

