Movie prime
Ad

वाराणसी : नाले में ऑटो चालक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

राजातालाब तहसील क्षेत्र के शाहंशाहपुर गौशाला के पास मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम

Ad

 
aouto
WhatsApp Group Join Now

Ad

लश्करिया निवासी 46 वर्षीय पप्पू राजभर के रूप में हुई पहचान

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब तहसील क्षेत्र के शहंशापुर गांव स्थित गौशाला के पास गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Ad
Ad
Ad

बाद में मृतक की पहचान लश्करिया निवासी 46 वर्षीय पप्पू राजभर के रूप में हुई है। वह पेशे से ऑटो चालक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग गौशाला के पास नाले की ओर गए तो उन्होंने शव को पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। वहीं एडीसीपी गोमती जोन व इंस्पेक्टर राजातालाब भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।

Ad

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। सूचना पर राते-बिलखते परिवार के लोग पहुंचे। परिजनों के अनुसार, पप्पू राजभर के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। 

Ad
Ad