Varanasi: एथलीट से गैंगरेप, छह हिरासत में, पिता का आरोप - कई घंटे बाद पुलिस ने दर्ज की FIR




वाराणसी। स्पोर्ट्स कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रही एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। मामला लालपुर पांडेयपुर थानाक्षेत्र के हुकुलगंज इलाके का है, जहां युवती के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार की रात छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए कई स्थानों से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवती स्पोर्ट्स कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यास करती थी और इसके लिए यूपी कॉलेज परिसर में दौड़ने जाती थी। वह 29 मार्च को अचानक लापता हो गई थी। कई दिनों की तलाश के बाद 4 अप्रैल को परिजनों ने लालपुर पांडेयपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी दिन शाम को पुलिस ने युवती को खोज निकाला और घर पहुंचाया।

घर लौटने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई। तब उसने परिवार को बताया कि वह 29 मार्च को एक परिचित युवक के साथ निकली थी। युवक उसे पिशाचमोचन क्षेत्र स्थित एक हुक्काबार में ले गया था, जहां पहले से कुछ अन्य युवक मौजूद थे। युवती के अनुसार, उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया और फिर सिगरा क्षेत्र के विभिन्न होटलों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया।

युवती ने बताया कि घटना में शामिल युवक उसके परिचित, इंस्टाग्राम पर संपर्क में आए लोग और पढ़ाई के दौरान मिले कुछ साथी थे। वह कुछ आरोपियों को पहचानती है, जबकि कुछ की पहचान नहीं हो सकी है।
युवती की शिकायत और बयान के आधार पर पुलिस ने सिगरा के होटलों और हुक्काबार पर छापेमारी की। जांच में मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती के बयान के अनुसार एफआईआर दर्ज की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का आरोप:
युवती के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह शनिवार को लालपुर पांडेयपुर थाने पहुंचे थे, जहां कई घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत भी हुई और उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है।
हालांकि, पीड़िता के पिता को यह स्पष्ट नहीं बताया गया कि उनकी दी गई तहरीर पर अब तक एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं। वहीं, रविवार देर रात तक लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाठक भी यह स्पष्ट नहीं कर सके कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है या उसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।
पुलिस आयुक्त का निर्देश: सभी होटल और हुक्काबार के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पीड़िता द्वारा जिन हुक्काबार और होटलों का नाम लिया गया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई, तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि केस में संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

