
Varanasi : मीरापुर बसही में अतिक्रमण हटते ही सड़क के बीच निकली मजार, स्थानीय लोगों ने वैधता जांचने की मांग




वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित मीरापुर बसही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक रहस्यमयी मजार सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह मजार सड़क के ठीक बीचोबीच बनी हुई है, जो अब तक पूरी तरह अतिक्रमण के ढांचे में छिपी हुई थी। मजार सामने आते ही स्थानीय लोगों ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उन्होंने इस ढांचे को पहले कभी नहीं देखा और न ही इसके बारे में सुना था।


स्थानीय लोगों की हैरानी– “यह मजार पहले कभी नहीं थी”
मजार सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस ढांचे की जांच कर उसे हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सड़क के बीच इस तरह के निर्माण से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई बार बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने यह भी बताया कि मजार के ठीक सामने गौड़ समुदाय का एक परिवार वर्षों से निवास कर रहा है, लेकिन वे भी इस मजार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।


वैधता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मजार की वैधता जांचने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि यह मजार अवैध रूप से बनाई गई है, तो इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए ताकि आवागमन में बाधा दूर हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। लोगों का सवाल है कि अगर यह मजार पहले से मौजूद होती, तो स्थानीय लोग या आसपास के घरों के निवासी जरूर जानते।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मजार कब और किसने बनाई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति की निगरानी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच की जाएगी और जो भी उचित होगा, वही कदम उठाया जाएगा।

